- कई कंटेनमेंट जोन में पुलिस निगरानी नहीं

PATNA :

कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए सरकारी गाइडलाइन में कंटेनमेंट जोन की निगरानी का कड़ाई से पालन जरूरी है। इधर दोबारा लॉकडाउन लगने के बाद हालत नियम के विपरीत हैं। हालत बेरीकेट्स के भरोसे है। पटना सिटी में कई ऐसे कंटेनमेंट जोन हैं जहां पुलिस निगरानी पर जोर नहीं दे रही है। यहां से लोगों का बेरोकटोक आना-जाना जारी है। ऐसा ही हाल राजीव नगर इलाके में भी कुछ गलियों में देखने को मिल रहा है।

कई बैरिकेड्स पुलिस विहिन

खाजेकलां थाना क्षेत्र में पचास से अधिक कोरोना पॉजटिव मामले आने के बाद अशोक राजपथ पर शहीद भगत सिंह चौक, मानस पथ के सामने तथा अनुमंडल कार्यालय के समीप आने-जानेवाले मुख्य सड़क बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया है। सुरक्षा के लिए चौक पर तीन पुलिसकर्मी तैनात किया गया है। उधर आगे के सभी बैरिकेड्स पुलिस विहीन हैं। खाजेकलां के समस्त गलियों के मुख्य द्वार को भी बेरिकेड्स से घेर दिया गया है। लोगों ने कई गलियों में लगे बेरिकेड्स हटा दिए है। वहीं कंटेनमेंट जोन में दुकानदार दुकान खोलकर कर कारोबार कर रहे हैं। मंगलतालाब के मुख्य द्वार के भी बेरिकेड्स को तोड़ लोगों का बेरोकटोक आना-जाना जारी है। प्रतिबंधित समय में भी कुछ दुकानदार दुकान खोले हैं। प्रशासन से लोगों ने बेरिकेड्स वाले स्थल पर सख्ती से पालन का आग्रह किया है।