PATNA: बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है बुधवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई। स्वास्थ विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बुधवार को कोरोना पॉजिटिव का कुल आंकड़ा 30,066 हो गया है। यदि 10 दिनों का आंकड़ा देखें तो पता चलता है कि 13 जुलाई को यहां 17,421 कोरोना संक्रमित थे जो 22 जुलाई को 30,066 हो गया। इस तरह 12,645 नए कोरोना संक्रमित इस दौरान मिले। इसी तरी यदि 30 जून से अब तक नए संक्रमित के आंकड़े पर नजर डालें तो 20,842 नए कोरोनावायरस कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुल मिलाकर 1 माह में बिहार में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बीते ढाई महीनों से ज्यादा है।

21 दिन में 20,000 मिले नए पॉजिटिव

बिहार में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के मामले में जुलाई का महीना सबसे

ज्यादा आंकड़ों वाला रहा। जहां 21 मार्च से 30 जून तक लगभग 10,000 मामले थे कोरोना संक्रमण के वही यह 1 जुलाई को 10,075 था इसके बाद से 22 जुलाई तक इसमें लगभग 20,000 (19,991) नए कोरोना संक्रमित जुड़ गए।

पटना में एक दिन में रिकॉर्डतोड़ 455 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

बुधवार को पटना में एक दिन में रिकॉर्डतोड़ कोरोना पॉजिटिव के 455 नए केस मिले। जिसमें गोला रोड, रुकनपुरा , गायघाट, गौरीचक,बैरिया, आनंद विहार कॉलोनी, बांकीपुर, दानापुर, कुर्जी, खगौल, गोसाई टोला, पीएमसीएच सहित अन्य एरिया शामिल है। 455 नए केस के साथ पटना में कुल आंकड़ा 4479 हो गया है। बुधवार को पटना में दानापुर के एक पेशेंट की मौत एम्स पटना में हो गई। पटना में मरने वालों का आंकड़ा 33 हो गया है। जबकि 1856 एक्टिव केस है। यहां अब तक 2590 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।