- राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आरएमआरआई में कोरोना टीकाकरण केंद्र का किया शुभारंभ

PATNA :

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि होली में बाहर से आने वालों से कोरोना बढ़ने की आशंका है। इसीलिए सतर्क रहें। मास्क लगाएं। शारीरिक दूरी बनाए रखें। 45 वर्ष से ऊपर के महिला-पुरुष सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएं। यह जागरूकता संदेश उन्होंने शनिवार को अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ करने के बाद दिया। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच के लिए देशभर में पचास हजार से अधिक जांच केंद्र चल रहा है। अब तक पांच करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

टीका का दो डोज लेने के एक माह बाद भी एनएमसीएच के चार डॉक्टर व दो नर्स के पॉजिटिव होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करूंगा। अश्विनी चौबे ने कहा कि यह अपवाद हो सकता है। टीका 80 प्रतिशत परफेक्ट है। यह स्वदेशी टीका संजीवनी बूटी की तरह काम कर रहा है। मंत्री ने आइसीएमआर की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि देश के कोरोना प्रभावित 70 जिलों से कोरोना का दूर भगाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सावधानी ही इस संक्रमण से बचाव का प्रभावी तरीका है। इस मौके पर आरएमआरआइ के निदेशक डॉ। कृष्णा पांडेय, डॉ। वी एन आर दास, डॉ। सी एस लाल, डॉ। गणेश साहु, डॉ। आशीष, डॉ। शिरिल, संजय चौबे, नरेश सिन्हा, उदय समेत अन्य थे। निदेशक ने कहा कि आरएमआरआइ में 45 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति कोरोना का टीका बिल्कुल मुफ्त ले सकता है।