PATNA : पटना में कोरोना जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही पीएमसीएच में कोराना वायरस की प्रारंभिक जांच शुरू हो जाएगी। पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ। विद्यापति चौधरी ने बताया कि जांच के लिए किट गुरुवार तक पीएमसीएच में पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि चीन में फैले कोरोना वायरस को लेकर राजधानी में अलर्ट घोषित किया गया है। डॉ। विद्यापति चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच में भर्ती छपरा की छात्रा की जांच रिपोर्ट अब तक पुणे से नहीं आई है। उम्मीद है कि गुरुवार को रिपोर्ट आ जाएगी।

सुधर रही छात्रा की तबीयत

कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराई गई छपरा की छात्रा को मंगलवार को कॉटेज में शिफ्ट किया गया था। बुधवार को उसकी स्थिति सामान्य थी। प्राचार्य ने बताया कि रिपोर्ट आने पर अगर वायरस से संक्रमण की पुष्टि होगी, तो इलाज होगा। अन्यथा डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी तबीयत में सुधार हुआ है। हालांकि, सभी को पुणे की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।