पटना (ब्यूरो)। राजधानी पटना में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने के लिए निगम का बुलडोजर चला। पटना को मॉडल शहर बनाने के लिए सरकार की कई योजनाएं चल रही है और इस काम में अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाना भी उसकी प्राथमिकता है। कहीं नाले के ऊपर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, तो कहीं आधुनिक तरीके से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निगम द्वारा बतया गया कि पहले भी नोटिस दिया गया है और अब बुलडोजर चलाया गया है। सैटरडे को इसी कड़ी में पटना नगर निगम के आदेश पर हज भवन के पीछे रहने वाले लोगों की झुग्गी झोपड़ी को खाली कराया गया। जहां काफी संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल मौजूद थे।

हज भवन के पास अभियान

पटना नगर निगम द्वारा सैटरडे को हज भवन के पीछे कई वर्षों से बनी झुग्गी झोपडिय़ों को खाली करा दिया। क्योंकि वहां सही ढंग से नाले का निर्माण कराया जा सके। वहां कई तरह के सरकारी भवनों का भी निर्माण कराया जाएगा। हज भवन के पीछे झुग्गी में रहने वाले संतोष कुमार बताते हैं कि हम लोगों को यहां से नाले के निर्माण के लिए खाली कराया जा रहा है। विगत 20 वर्षों से यहीं रह रहे थ.यह कह पाना मुश्किल है। वे बताते हैं कि नोटिस तो मिला था लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि अब कहां जाएं। धनरूआ में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत 4 दुकानें तोड़ी गई।

सदन में भी उठा मामला

3 मार्च को बिहार विधानसभा में भी बुलडोजर का जिक्र हुआ था। सीपीआईएम के विधायक अजय कुमार ने अवैध निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया था। उन्होंने बताया था कि खगडिय़ा में स्थानीय थाना की मिलीभगत से जमीन पर अवैध कŽजा कर माफियाओं ने पक्के मकान बना लिए हैं। जबकि उस जमीन पर 30 सालों से गरीब लोग रह रहे थे, लेकिन उन्हें बासगीत पर्चा नहीं दिया गया। विधायक ने सवाल किया कि अवैध निर्माण को कब तोड़ा जाएगा। जवाब देते हुए े भूमि एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने कहा था कि अवैध कŽजा करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।

भेजा गया था नोटिस

अतिक्रमण हटाओ अभियान के मौके पर मौजूद दंडाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों के आदेश के बाद आज यहां झुग्गी खाली कराई जा रही है। नगर निगम के द्वारा कई दिनों पहले ही खाली करने को लेकर निर्देश दिया जा चुका था। लेकिन जब इन लोगों ने खाली नहीं किया, तब पुलिस बल के साथ पहुंचकर खाली कराया जा रहा है। ताकि यहां सही ढंग से नाले का निर्माण कराया जा सके।

क्या कहते हैं मंत्री

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा था कि बिहार में अतिक्रमण को हटाने के लिए विभाग काम करेगा। सरकारी जमीन पर जो भी अतिक्रमणकारी हैं, उनसे बरसात के मौसम से पहले ही जमीन को खाली करवाया जाएगा। साथ ही जो भूमिहीन हैं और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं, उनकी व्यवस्था सरकार करेगी।