- शूटर राजा को भी आज शाम लेकर पहुंच जाएगी पुलिस

- पूछताछ के बाद और भी खुलासा होने की संभावना

PATNA: बीजेपी लीडर अविनाश कुमार उर्फ नागा पर गोली चलाने वाले अंजूम इकबाल और अलाउद्दीन इकबाल को कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड पर पटना पुलिस को दिया है। पुलिस ने इसके लिए कोर्ट से गुजारिश की थी। इनलोगों से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है। इसके अलावा हैदाराबाद में गिरफ्तार मेन शूटर राजा को भी पुलिस वहां से शुक्रवार की शाम ट्रेन से लेकर पटना पहुंच जाएगी। पूछताछ के बाद यह साफ हो जाएगा कि आखिर कितनी की डिल हुई थी अविनाश की हत्या के लिए।

दस लाख की सुपारी की चर्चा

वैसे अभी इस बात की चर्चा है कि अविनाश को मारने के लिए दस लाख की सुपारी दी गई थी। कितना भुगतान हुआ और कितना देना था ये सारी बातें इन लोगों से पूछताछ के बाद ही क्लीयर हो पाएगी। जेल में बंद पंकज और पिन्टू को भी रिमांड पर लिया जा रहा है। इस तरह इस कांड में पांच अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी। पुलिस को इसमें बड़ी डिल का शक है। दूसरी ओर, नामजदों में फरार तीन और लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुजारी जिसके द्वारा हत्या की सुपारी देने की बात सामने आई है, उसे गिरफ्तार करने के लिए भी एसआईटी टीम पटना से बाहर गई है।

अंजू और अलाउद्दीन की रिमांड मिलने के बाद पुलिस को और भी कई जानकारी मिल सकती है।

-विकास वैभव, एसएसपी, पटना