पटना ब्‍यूरो।

इन सेवाओं में आधार बनाने से लेकर पैन जेनरेट करना और फिर बैंकिग सेवाओं की काफी मांग है। साइबर स्कैमर्स इसी में अपने लिए अवसर की तलाश कर लेते हैं।

कैसे फंसाते हैं जाल में

रवि राजीव नगर में साइबर कैफे चलाते हैं। एक दिन उनके वाट्सएप पर मेसेज आया। जिसमें आधार और बैकिंग सेवाओं से संबंधित सर्विस की ऑफर की जा रही थी। रवि को लगा कि अगर उनके दुकान में आधार की सर्विस आ जाती है तब इससे अच्छा इनकम होगा। तो उन्होंने मेसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। फोन रिसिव करने वाले ने बताया कि उसके लिए आपको हमारे वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रवि ने बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया। लेकिन इस बीच उसने अपने लैपटॉप का सेटिंग सामने वाले को दे दिया। फिर सर्विस एक्टिवेट करने के नाम पर एक ओटीपी छोड़ा गया। यह ओटीपी रवि ने सामने वाले को बता दिया ओर इसके बाद फिर उसने 92 हजार रुपये गवां दिए।

बैंकिंग और पेन सेवाओं के नाम पर भी हो रही है ठगी

सरकारी बैंक कस्टमर के बढ़ते दवाब के बीच प्राइवेट लोगों को बैंकिग सीएसपी उपलब्ध कराती है। जिसमें लोकल लेवल पर कस्टमर को बैंक की सारी सुविधाएं एक लिमिटेड रुप से वहां उन्हें मिल जाती है। सीएसपी चलाने वाले को बैंकिंग सर्विस से जहां अच्छा मुनाफा होता है। वहीं उनके कस्टमर में काफी लोग जुड़ भी जाते हैं। साइबर फ्रॉड यहां भी बैंकिग सर्विस उपलब्ध कराने नाम पर वहीं तरीके से ठगी करते हैं। उसी तरह से पैन सर्विस उपलब्ध कराने के नाम पर भी ठगी होती है।

यूआईडीएआई सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा

ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आधार सेंटर खोलकर अच्छी कमाई की जा सकती है। हम आपको आधार सेंटर खोलने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं। आधार सेवा केंद्र के तहत आधार कार्ड के जुड़े कई काम होते हैं। इसमें आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना, आधार में दी गई जानकारी में बदलाव करना, आधार का प्रिंट निकालना, अपडेट करना, बायोमेट्रिक अपडेट करना सहित कई काम शामिल हैं।

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए

लाइसेंस लेने होते हैं, जो भी व्यक्ति आधार केंद्र खोलना चाहते हैं, उन्हें यूआईडीएआई की परीक्षा पास करनी होती है। एग्जाम पास करने के बाद यूआईडीएआई सर्टिफिकेट मिलती है। सर्टिफिकेट पास होने के बाद कॉमन सर्विस सेंटर में अप्लाई करना होगा।

आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए जरूरी उपकरण

आधार ऑपरेटर सर्टिफिकेट
आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड का आईडी और पासवर्ड)
स्कैनर
वेब कैमरा
प्रिंटर
लैपटॉप या डेस्कटॉप
आधार सेवा केंद्र के लिए योग्यता

आधार केंद्र खोलने के लिए कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है।
केंद्र खोलने वाले की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होने चाहिए।
केंद्र खोलने वाले को कंप्यूटर की नॉलेज हो।
कैसे खोलें आधार केंद्र सेंटर?

इसके बाद यहां अलग-अलग आधार कार्ड एजेंसी देने वाली कंपनियों की लिस्ट आएगी।
जिस कंपनी से आधार कार्ड एजेंसी लेने चाहते हैं, उसकी पूरी जांच कर उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आपने जिस कंपनी को सलेक्ट किया है, उसके नंबर पर उससे संपर्क करना होगा।
संपर्क करने के बाद उस कंपनी के द्वारा बताए स्टेप्स को पूरा करें।
इस प्रकार आपको आधार कार्ड एजेंसी मिल जाएगी।

बैंकिंग सेवाओं के लिए क्या करें

उसी तरह से अगर आप बैंकिंग सेवाओं में दिलचस्पी रखते हैं। तब आप बैंकिग सेवा लेने के लिए निर्धारित प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं। सीएससी खुलवाने के लिए लाभार्थी व्यक्ति को अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक में जाना होगा और वहां से क्रष्टस्क्क खोलने के लिए बैंक मैनेजर से संपर्क करना होगा। अगर कोई नागरिक क्रष्टह्वह्यह्लशद्वद्गह्म् स्द्गह्म्1द्बष्द्ग क्कशद्बठ्ठह्ल के लिए सभी पात्रता एवं शर्तों को पूर्ण करता है तो उन्हें बैंक प्रबंधक के द्वारा सीएसपी खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी।