पटना (ब्यूरो)।जालसाजी तब पकड़ में आई जब एक ग्राहक ने बैंक में इसकी शिकायत की। ग्राहक का आरोप था कि उसने बैंक से डेबिट कार्ड लिया ही नहीं, फिर भी उसके नाम का डेबिट कार्ड एटीएम में इस्तेमाल कर खाते से निकासी की जा रही है। बैंक अधिकारी ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि उत्तम कुमार एक साल से 20 ग्राहकों के खाते से रुपये की निकासी कर रहे थे। उत्तम जूनियर मैनेजर सह आइटी सहायक भी है। ऐसे में ग्राहकों के डेबिट कार्ड का पिन से लेकर अन्य जानकारी भी उनके पास होती थी। पाटलिपुत्र सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड एसपी वर्मा रोड पर स्थित है। बैंक के लेखा पदाधिकारी ने गांधी मैदान थाने में जूनियर मैनेजर के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस शनिवार को केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। सोमवार को आरोपित गिरफ्तार किया गया था।