डॉक्टर्स के लिए चुनौती बना प्रदेश का यह पहला दोबारा पॉजिटिव होने का मामला

DARBHANGA: दरभंगा के एसएसपी बाबूराम दोबारा कोरोना संक्रमित हो गए। प्रदेश में एक ही व्यक्ति के दोबारा पॉजिटिव का यह पहला मामला है। इस बीच एसएसपी ने नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को प्रभार दे दिया है। वे स्वयं सरकारी आवास में आइसोलेट हो गए। एसएसपी को पहली बार मई में कोरोना संक्रमण का पता चला। 28 मई को डीएमसीएच में सैंपल दिया। 29 मई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इस बीच बुखार लगा और कमजोरी आने लगी तो दिल्ली के डॉक्टर्स से बात की। सैटरडे को मेडिकल टीम बुलाकर सैंपल दिया। संडे सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद आइसोलेट हो गए। साथ ही कर्मियों को जांच कराने को कहा। एसएसपी ने बताया कि शारीरिक तौर पर फिट होने का प्रयास कर रहा हूं। डॉक्टर्स के संपर्क में रहकर आठ-दस दिनों में ठीक हो जाऊंगा। मामले की चिकित्सा जगत में भी विवेचना हो रही है। संभव है कि एसएसपी की दोबारा जांच हो।

कम होते ऐसे मामले

दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रो। डॉ। बीके सिंह ने कहा कि दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा बना रह सकता है। ऐसा तब निर्भर करता है कि एंटिजन कितने दिन तक शरीर में रहा। दोनों बार पॉजिटिव होनेवाले एक ही व्यक्ति की जांच किस विधि से हुई। दोबारा पॉजिटिव होने का खतरा इस बात पर भी निर्भर करता है कि वायरस स्ट्रेन, इम्यूनिटी और एंटीबॉडी शरीर में किस स्थिति में है।