PATNA : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सो में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट को जारी कर दिया है। एकेडमिक ईयर 2021 के लिए आयोजित होने वाले इस टेस्ट को सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा। 27 जुलाई से 27 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व सब्मिशन किया जा सकेगा जबकि एग्जाम का आयोजन 20, 21, 22 व 23 सितंबर को होगा। टेस्ट की अवधि तीन घंटे की होगी जबकि यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। टेस्ट का पैटर्न मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन होगा। पेपर इंग्लिश में होगा। एनटीए ने इस टेस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी लेने की सलाह दी है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के भी डेट जारी

इसके अलावा एनटीए ने दिल्ली यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट के लिए भी डेट को जारी कर दिया है। सूचना के अनुसार पीजी व एमफिल, पीएचडी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल व पीएचडी प्रोग्राम के लिए 24 जुलाई से 21 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। जबकि यूजी प्रोग्राम के लिए दो अगस्त से 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पीजी प्रोग्राम के लिए

https://pgadmission.uod.ac.in

जबकि एमफिल, पीएचडी के लिए

https://phdadmission.uod.ac.in

पर आवेदन दिया जा सकता है। एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 26, 27, 28, 29, 30 सितंबर व एक अक्टूबर को होगा। एनटीए ने किसी भी तरह के अपडेट की जानकारी लेने के लिए इंटेरेस्टेड स्टूडेंट्स को एनटीए व डीयू की वेबसाइट को बराबर चेक करते रहने की सलाह दी है। इसके अलावा एनटीए ने यूजी में एडमिशन की इंक्वायरी के लिए मेल करने की भी सुविधा दी है। इसमें यूजी में एडमिशन के इंटेरेस्टेड स्टूडेंट्स ug@admission.du.ac.in

पीजी में एडमिशन के लिए इंटेरेस्टेड स्टूडेंट्स pg@admission.du.ac.in तथा एमफिल व पीएचडी में एडमिशन के लिए इंटेरेस्टेड स्टूडेंटस

phd@admission.du.ac.in से भी जानकारी ले सकते हैं।