-ऑटो धोने के विवाद में हत्या, 12 पर केस, सड़क जाम

BIHARSHARIFF: नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र की लोदीपुर पंचायत के रसलपुर गांव में सगे भाइयों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। संडे की अलसुबह दोनों के शव बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे से जुड़ी कुशहर जाने वाली सड़क पर पड़े मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। थोड़ी ही देर बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे पर चौराहे को जाम कर दिया। तीन घंटे तक सड़क जाम रहा। डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और समझाकर जाम हटवाया।

बताया गया कि एक शव पानी भरे गड्ढे में पड़ा था। दोनों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी। शव मिलने के दो घंटे बाद उसकी पहचान लोदीपुर पंचायत के रसलपुर गांव निवासी विजेंद्र पासवान के पुत्र अजय कुमार उर्फ भोला पासवान (27 वर्ष) और रंजीत कुमार उर्फ टीटू पासवान (24 वर्ष) के रूप में की गई। मृतकों के पिता ने मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गांव के ही 12 लोगों को नामजद किया गया है। हत्या की वजह 10 दिन पहले गांव में ऑटो धोने के सवाल पर कुछ लोगों से हुई झड़प बताई जा रही है। दोनों भाई ऑटो रिजर्व करने के लिए किसी का फोन आने पर संडे की सुबह तीन बजे निकले थे। चार घंटे बाद ही हत्या की सूचना मिली।

नामजद आरोपियों की तलाश में दल-बल समेत उनके घरों पर दबिश थी। लेकिन सभी फरार मिले। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-शिबली नोमानी, डीएसपी