PATNA CITY: किसी को उधार में रुपया देकर मदद करना भी परेशानी का कारण बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ बिटटू नामक युवक के साथ। उसने धनंजय को पैसा देकर मदद की थी। कुछ दिनों पहले जब वह पैसा मांगा तो धनंजय ने बिट्टू को कॉल कर सैदपुर छात्रावास के पास बुलाया। वह अपने साथी चंदन के साथ आया। दोनों के आते ही हथियार दिखाकर दोनों का पर्स एवं मोबाइल छीन लिया। घटना चार दिसंबर की है। इसके बाद पांच दिसंबर को बहादुरपुर थाना में कांड दर्ज कराया गया।

आधुनिक तकनीक से गिरफ्तारी

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मनु महाराज ने एसएचओ ओमप्रकाश को मामले का खुलासा करने को कहा। एसएचओ ने बताया कि उधार लेने के बाद धनंजय, बिट्टू के द्वारा बार-बार रुपया मांगने से परेशान था। उसने उसे सैदपुर छात्रावास बुलाया। फिर उसका और उसके दोस्त का पर्स और मोबाइल छिन लिया था। इस बीच एसएचओ को पता चला कि धनंजय बहादुरपुर चौक के पास आया है तो घेरेबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने कहा कि आ‌र्म्स दिखाकर पर्स और मोबाइल इस कारण से छिना ताकि वह रुपया मांगना बंद कर दे। उसने घटना में शामिल अपने साथियों का नाम बताया। इस आधार पर रंगनाथ उर्फ पहलवान उर्फ बालाजी को पकड़ा गया। वह औरंगाबाद के गोह थाना के अजान का रहने वाला है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल एवं एक गोली के साथ लूट का दो मोबाइल एवं पर्स बरामद किया है।

गिरफ्तार

क्। रंगनाथ उर्फ बालाजी उर्फ पहलवान पिता दीपकरण

ख्। धनंजय कुमार पिता योगेंद्र प्र। सिंह

बरामदगी

पिस्टल - क्

कारतूस - क्

मोबाइल - ख्