- शहाबुद्दीन से डरते हैं बिहार और उत्तर प्रदेश के बड़े बड़े नेता

SIWAN/PATNA: सिवान में बर्षो बाद बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग शनिवार को हुई। सिवान की धरती के महापुरुषों की धरती है। राजेंद्र बाबू और मौलाना साहेब की धरती पर लोगों ने डर पैदा कर दिया। यह बातें बीजेपी के स्टेट प्रेसीडेंट नित्यानंद राय ने कही। उन्होंने कहा कि अपराधी के नाम पर बिहार और उत्तर प्रदेश के बड़े-बड़े लीडर डरते हैं। बीजेपी कार्यसमिति की मीटिंग से यह साबित हो गया कि पार्टी डर का माहौल नहीं बनने देगी। बिहार की वर्तमान स्थिति के लिए गठबंधन सरकार जिम्मेवार है।

मीटिंग की इच्छा हुई पूरी

एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि आज भी शहाबुद्दीन को सरकार का समर्थन है और पहले भी था, जिस कारण यहां लोकतंत्र की आवाज दबा दी गई। उन्होंने बिहार में बिजली की नियमित सप्लाई के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहाकि कि केंद्र सरकार ने बिहार का कोटा दस हजार मेगावाट बढ़ा दिया, जिससे बिहार के घरों में क्8 घंटे बिजली रहती है। मंगल पांडेय ने कहा कि इस बात का मलाल है कि बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बन सकी, इस लक्ष्य को वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के कार्यकाल के दौरान पूरा करना है। पांडेय ने यह सपना देखा था कि सिवान में प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग की जो पूरी हो गई। केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, शहनवाज हुसैन, अश्विनी चौबे, बिहार प्रदेश के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, सीपी ठाकुर, रेणु कुशवाहा आदि मौजूद थे। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने सभी का स्वागत किया।