-आद्री में आरंभ हुआ ग्रीन स्किल कार्यक्रम

क्कन्ञ्जहृन्: एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट(आद्री) के पर्यावरण, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन केंद्र(सीईसीसी) में मंगलवार को ग्रीन स्किल विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है। जिसे भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और राष्ट्रीय कौशल विकास अभिकरण के साथ मिलकर तैयार किया गया है। सीईसीसी के अविनाश मोहंती ने बताया कि आज दुनिया पर्यावरण संबंधी जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, उसका सामना करने के लिए आवश्यक है कि पर्यावरण के क्षरण और पर्यावरण परिवर्तन के खतरे से लड़ने के लिए युवाओं को ग्रीन स्किल से लैस किया जाए।

45 दिवसीय कार्यक्रम में आएंगे एक्सपर्ट

उन्होंने बताया कि सीईसीसी जल संबंधी अंकेक्षण एवं बजट निर्माण पाठ्यक्रम के लिए प्रमुख अखिल भारतीय संस्थान है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल बजट एवं अंकेक्षण शामिल है। कार्यक्रम में 20 से 35 आयु वर्ष के कुल 41 लोग भाग ले रहे हैं। 45 दिनों के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षाविद्, समाजसेवी, पर्यावरणविद् और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।