-इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान जाने-माने एक्सपर्ट हुए शामिल

क्कन्ञ्जहृन्: इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट में शनिवार को कार्यशाला हुआ जिसमें बेसिक ऑफ मेडिकल राइटिंग कोर्स के लिए विशेष टिप्स दिए गए। कार्यशाला में देश के जाने में एक्सपर्ट शामिल हुए जिन्होंने कई ऐसे टिप्स दिए जो राइटिंग की दिशा में काफी अहम है।

इन बिंदुओं पर दिया गया टिप्स

मैटर कैसे प्रकाशित करने के साथ किस तरह से लिखें, इस पर जोर दिया गया। थीम को कैसे सर्च किया जाए और इस पर कैसे काम किया जाए इस पर काम किया जाए। आर्टिकिल क्यों रिजेक्ट हो जाते हैं इस पर विशेष जोर दिया गया साथ ही इससे बचने का टिप्स दिया गया। कार्यशाला में साकेत दिल्ली मैक्स के नेशनल फैकेलिटी सर्जन डॉ अनिल शर्मा, मुम्बई के डॉ दीप राज भंडारकर सहित अन्य कई एक्सपर्ट ने जानकारी दी। कार्यशाला में सीनियर और जूनियर रेजीडेंट, इंटर्न, मेडिकल स्टूडेंट के साथ अधिक संख्या में डॉक्टर्स और अन्य पटनाइट्स उपस्थित रहे।