नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर पॉलिटेक्निक छात्रों ने निकाला विरोध मार्च

PATNA : सरकारी उदासीनता के कारण पॉलिटेक्निक पास आउट सैंकड़ों की संया में बीते 60 दिनों से धरना दे रहे हैं। इनकी मांग है कि जल संसाधन विभाग एवं अन्य सभी अभियंत्रण विभागों में जेई के पदों पर नियुक्ति मा‌र्क्स बेसिन के आधार पर नहीं बल्कि लिाित परीक्षा के आधार पर होनी चाहिए। इसे लेकर सरकारी गजट की भी अवहेलना की जा रही है। यह कहना है कि बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के अध्यक्ष का। उन्होंने कहा कि छात्रों का समूह बीते 60 दिनों से गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बैठा है। लेकिन सरकार की ओर से हमलोगों की मांग को अनसुनी की जा रही है।

विरोध मार्च निकाला

वर्ष 2007 के बाद से एक भी स्थायी बहाली नहीं निकली गई। यह हाल कमोबेश हर सरकारी विभाग का है। बुधवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर विरोध मार्च निकाला गया।