-लाइसेंस बहाल करने के लिए दुकानदार से ले रहा था डेढ़ लाख रुपए

-दो लाख की थी मांग, 50 हजार रुपए ले चुका था पहले

PURNIYA: खाद-बीज विक्रेता का लाइसेंस बहाल करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को रिश्वत लेते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। ट्यूजडे को जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) शंकर झा अपने कार्यालय कक्ष में डेढ़ लाख रुपए रिश्वत ले रहे थे। जानकारी के अनुसार खाद-बीज व्यवसायी आलोक चौधरी उर्फ बमबम की दुकान का लाइसेंस रद कर दिया गया था। उससे दो लाख रुपए की मांग की गई थी। बमबम ने 50 हजार रुपए पहले दे दिए थे और मामले की जानकारी निगरानी विभाग को दी। दोपहर में कृषि पदाधिकारी शंकर झा अपने कार्यालय कक्ष में एक और अधिकारी के साथ नाश्ता कर रहे थे। इसी बीच बमबम चौधरी एक डायरी में डेढ़ लाख रुपए रखकर डीएओ के पास पहुंचे और उन्हें डायरी दी। जैसे ही वे डायरी देकर लौटे, निगरानी की टीम वहां पहुंची और उन्हें दबोच लिया।

लाइसेंस के बदले मांग रहे थे रुपए

हाल के दिनों में खाद-बीज व्यवसायी संघ ने उसके खिलाफ मोर्चा खोलकर उर्वरक विक्रेताओं से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। काफी दिनों तक खाद-बीज विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रख थीं। बाद में वरीय अधिकारियों की पहल पर दुकानें खोली गईं। इधर, काफी संख्या में खाद-बीज दुकानदारों के लाइसेंस जिला कृषि पदाधिकारी ने रद कर दिए थे। इनमें डीलर बमबम चौधरी भी शामिल थे। अपनी दुकान का लाइसेंस फिर से बहाल करने के लिए कृषि निदेशक को बमबम ने आवेदन दिया था। उस आवेदन पर फिर से लाइसेंस बहाल करने का आदेश जारी हुआ था। इसके बदले डीएओ रुपए मांग रहे थे।