पटना (ब्यूरो)। निफ्ट पटना के एनुअल फेस्ट स्पेक्ट्रम अपने साथ कई यादें दे गया। तीन दिनों के इस शानदार प्रोग्राम में टैलेंट, मस्ती और इंटरैक्शन का दौर भी खूब चला। तीसरे दिन रविवार को क्राफ्ट बाजार और स्पेक्ट्रक्म के क्रिएटिव टैलेंट प्रोग्राम चलते रहे। इस दौरान देर रात मिस स्पेक्ट्रम दिव्या (फाउंडेशन प्रोग्राम) और मिस्टर स्पेक्ट्रम आदर्श (एसेसरीज डिपार्टमेंट) को घोषित किया और दोनों को इसका ताज पहनाया गया। इस मौके पर निफ्ट पटना के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा और विभिन्न डिपार्टमेंट के फैकल्टी मेंबर्स और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। 24 से 26 फरवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने जहां म्यूजिक, डांस और इंटरैक्शन के कई इवेंट में शामिल हुए बतौर र्पािर्टसिपेंट और दर्शक तो वहीं गेस्ट की बातों से भी इंस्पायर हुए।

कई आकर्षण रहे
जहां दूसरे दिन के प्रोग्राम में बैटल ऑफ बैंड में यतिन, दीपक और शौम्य ने रंग जमाया, वहीं तीसरे दिन भी म्यूजिक मस्ती जारी रही। सभी स्टूडेट्स ने इस खास मौके को खूब एंज्वाय किया.जानकारी हो कि इस बार का थीम था- फैंटम इल्यूजन। यह उस भ्रम को संदर्भित करता है जो बाहरी उत्तेजनाओं से उत्पन्न होता है और जो आम तौर पर एक गलत धारणा और वास्तविकता की एक अलग धारणा की ओर ले जाता है। इस एनुअल फेस्ट का मुख्य आकर्षण मिस और मिस्टर स्पेक्ट्रम, कव्वाली, बैटल ऑफ बैंड्स, फैशन शो और कई रोमांचक प्रोग्राम रहे। प्रोग्राम में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने उपस्थित होकर छात्रों को प्रेरक बातें बताई।