-तीन दिवसीय होमयोपैथ चिकित्सक अधिवेशन का हुआ समापन

PATNA/BIHARSHARIFF: होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति में असाध्य रोगों को जड़ से खत्म करने की क्षमता है। देशभर में बिहार के होमियोपैथ चिकित्सा प्रणाली की उपलब्धियां सर्वविदित है। यह बातें बिहार के गवर्नर रामनाथ को¨वद ने कही। वे राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के सभागार में बिहार राज्य होम्योपैथिक संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय चिकित्सकों के अधिवेशन के समापन समारोह में बोल रहे थे। संघ के अध्यक्ष डॉ। दाउद अली, महासचिव अनिल वर्मा, डॉ। अमित कुमार और आयोजक सचिव संजय गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

जानकारी सहेजने की दी सलाह

गवर्नर ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। गवर्नर ने विभिन्न चिकित्सकों और प्रैक्टिस करने वाले विद्यार्थियों को जानकारियां सहेजने की सलाह दी। राजगीर विधायक कुमार रवि ज्योति ने कहा कि ये सच है कि दुनिया में बगैर दुष्प्रभाव के इलाज में शुमार होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति दुनिया में दूसरे स्थान पर है। संघ के अध्यक्ष डॉ। दाउद अली ने गवर्नर से होम्योपैथ की रक्षा की गुहार लगाई। गवर्नर ने बिहार राज्य होम्योपैथिक चिकित्सा पर सोविनियर स्मारिका का विमोचन किया। धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव अनिल वर्मा ने किया।