PATNA: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल और वाराणसी रेलखंड के स्टेशनों पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ख्ब् और ख्भ् दिसंबर को एकात्मता एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, ख्ब् से ख्7 दिसंबर के बीच आठ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली क्ख्फ्भ्भ् अर्चना एक्सप्रेस ख्ब् और ख्7 दिसंबर को नियत मार्ग के बजाय वाराणसी, जफाराबाद, अकबरपुर से होते हुए लखनऊ जाएगी। वहीं, ख्भ् दिसंबर को क्ख्फ्भ्म् अर्चना एक्सप्रेस लखनऊ, बाराबंकी, अकबरपुर, शाहगंज होते हुए वाराणसर पहुंचेगी। मालदा टाउन से खुलने वाली क्फ्ब्ख्9 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस ख्फ् दिसंबर को वाराणसी, जफाराबाद, अकबरपुर से होते हुए लखनऊ जाएगी। आनंद विहार से खुलने वाली क्फ्ब्फ्0 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस ख्ब् दिसंबर को लखनऊ, बाराबंकी, अकबरपुर, शाहगंज होते हुए वाराणसर पहुंचेगी। नई दिल्ली से खुलने वाली क्ब्00ब् नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस ख्ख् और ख्भ् दिसंबर को लखनऊ, निहालगढ़, सुल्लतानपुर, जफराबाद से होकर वाराणसी के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली से खुलने वाली क्ख्87भ् नीलांचल एक्सप्रेस ख्फ्, ख्भ् और ख्7 दिसंबर को वाराणसी, जफराबाद, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ के रास्ते चलेगी। हावड़ा से खुलने वाली क्फ्00भ् हावड़ा-अमृतसर मेल ख्7 दिसंबर को वाराणसी, जफराबाद, सुल्तानपुर, निहालगढ़, लखनऊ के रास्ते और क्फ्00म् अमृतसर-हावड़ा मेल लखनऊ, निहालगढ़, सुल्लतानपुर, जफराबाद से होकर वाराणसी के रास्ते चलेगी।