- सीसी कैमरे से लैस एसी बस चलने से यात्रियों में खुशी

DARBHANGA: दरभंगा एयरपोर्ट से पटना, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जाने के लिए फ्राइडे को एसी ई-बस की सेवा बहाल कर दी गई। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शारदानंद झा ने दिल्ली मोड़ से बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गुलाब का फूल देकर यात्रियों का स्वागत किया गया। ई-बस चलने से सभी खुश थे।

पटना से सुबह 7.30 बजे खुलेगी

प्रबंधक ने बताया कि यह बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से रोज सुबह 7:30 बजे खुलेगी और मीठापुर बस स्टैंड में ठहराव के बाद सुबह 8:30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा एयरपोर्ट 1:45 बजे पहुंचेगी और 2:30 बजे रवाना होगी। पहले पटना-मुजफ्फरपुर के बीच चलती थी। अब दरभंगा तक विस्तार किया गया है। मुजफ्फरपुर में चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया है। बस के अंदर इमरजेंसी गेट, ¨वडो है। पूर्णत: प्रदूषण मुक्त व वातानुकूलित है। बस के अंदर दो और बाहर में एक सीसी कैमरा है। मार्ग की जानकारी के लिए तीन डिस्प्ले बाहर और एक अंदर में है। पैनिक बटन फैसिलिटी, मोबाइल चार्ज करने की सुविधा, एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिक¨टग, इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रै¨कग सिस्टम, इमरजेंसी बटन और अलार्म की सुविधा है। जल्द ही बसों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है।