-राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक में शिक्षा मंत्री ने कई परामर्श दिए

PATNA: शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने गुरुवार को कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलपति शोध व अनुसंधान कार्य पर अधिक ध्यान दें। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाए जाने के लिए और क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं इस बारे में सलाह दें। राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (रूसा) की बैठक में शिक्षा मंत्री ने यह बात कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुलपति ऐसी सलाह दें, जिस पर हम अमल कर सकें। कुलपतियों से आग्रह है कि जब कक्षाएं चलें तो कभी-कभार वहां जाकर शिक्षण कार्य का जायजा जरूर लें। शिक्षकों को प्रोत्साहित करें। बच्चों में उच्च शिक्षा के प्रति विश्वास पैदा करें। विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा का माहौल बनाने के लिए कुलपतियों और शिक्षकों की बड़ी भूमिका है।

अंचलों में खुले डिग्री कॉलेज

रूसा की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि उच्च शिक्षा में सकल नामांकन दर बढ़ाने के लिए क्या योजना बनाकर उस पर अमल किया जाए। समितियों के सदस्यों ने इस बात पर बल दिया कि जिन अंचलों में डिग्री कालेज नहीं है वहां सरकार के स्तर से डिग्री कालेज स्थापित किए जाने का निर्णय जल्द होना चाहिए। बैठक में विश्वविद्यालयों में शोध कार्य और अनुसंधान को बढ़ावा देने तथा सेमेस्टर सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डा। कामेश्वर झा, उच्च शिक्षा निदेशक डा। रेखा कुमारी, पटना विश्वविद्यालय व मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति सहित कई विश्वविद्यालयों के प्रति कुलपति व अन्य अधिकारी मौजूद थे।