न्क्त्रक्त्रन्क्त्रढ्ढङ्घन्/क्कन्ञ्जहृन्: सिकटी प्रखंड की कुचहा पंचायत के सिमलबनी गांव में शनिवार सुबह भटककर पहुंचे जंगली हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगी मक्के एवं गेहूं की फसल रौंद दी। इन्हें भगाने गए ग्रामीणों के बीच भगदड़ मचने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। गांव में कुल छह हाथी पहुंचे हैं। इनमें चार छोटे हाथी हैं। इन्हें खदेड़ने के लिए गांव में वन पदाधिकारी व विभाग के अन्य कर्मी कैंप कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

मची अफरा-तफरी

इसी बीच हाथियों के झुंड को आते देखकर ग्रामीणों के बीच मची भगदड़ में तेघरिया खजूरबाड़ी के शब्बीर (30) एवं टेढ़ागाछ बेलाल नगर के शिव कुमार महतो (12) घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर सिकटी एवं टेढ़ागाछ पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इलाके के लोग हाथियों के भय से घरों में दुबक गए हैं। अररिया सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ। जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिव कुमार महतो के पैर की हड्डी टूट गई है। डीएफओ डीके दास ने बताया कि ग्रामीणों को सावधान कर दिया गया है। संध्या होने के बाद हाथियों को भगा दिया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है।