पटना(ब्यूरो)। इग्नू पटना का क्षेत्रीय केन्द्र दिनों-दिन उपलब्धियां हासिल कर रहा है। कई प्रकार की अकादमिक गतिविधियां और शैक्षणिक कार्यों को बढ़ावा देने के फलस्वरूप इग्नू पटना केन्द्र में नामांकन में वृद्धि दर्ज की गई है। जहां बीते वर्ष नामांकन 70 हजार से अधिक थी वह अभी 80 हजार पार कर गयी है। यह जानकारी इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ। अभिलाष नायक, संजय पटेल एवं राजेश कुमार शर्मा, उप-कुलसचिव तथा डॉ। शालिनी, डॉ। शैलिनी दीक्षित, डॉ आसिफ इकबाल सभी सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं आनंद कुमार सहायक कुलसचिव मीडिया से बातचीत के दौरान बताया। विगत एक वर्ष में विश्वविद्यालय ने अनेक उपलब्धियां प्राप्त की है। जिनमें भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के साथ समझौता, अप्रचलित सामग्रियों की नीलामी के लिए इग्नू और मेटल एंड स्कार्प टे्ड कारपोरेशन, इस्पात मंत्रालय के साथ समझौता, 29 देशों में अंतराष्ट्रीय छात्रों के लिए हिन्दी में बुनियादी जागरूकता पाठ्यक्रम की पेशकश के लिए इग्नू, आई.सी.सी.आर। और केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय के बीच त्रिपक्षीय समझौता शामिल हैं।

छात्रों को मिल रही सुविधाएं
क्षेत्रीय निदेशक डॉ। अभिलाष नायक ने इस वर्ष के लिए सर्वोत्तम शिक्षार्थी सेवा एवं सामाजिक गतिविघियों में सफलतापूर्वक योगदान हेतु संपूर्ण भारत में इस क्षेत्रीय केन्द्र को अव्वल स्थान प्राप्त होने की जानकारी दी। बैठक में इग्नू के छात्रों को दी जा रही सुविधाओं का विस्तार के संदर्भ में क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के अनुसूचितजाति/जनजाति के छात्रों को तीन कार्यक्रमों में नि:शुल्क नामांकन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही महिला स्नातकों को बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 50 हजार रूपया का वित्तीय प्रोत्साहन राशि के अलावे यहां के छात्र भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न प्रकार के छात्रवृति योजनाओं का लाभ भी उठा सकते है। इसके अलावे दो सौ से कम नामांकन वाले कार्यक्रमों के लिए क्षेत्रीय केन्द्र परिसर में परामर्श सत्र की सुविधा प्रदान की जायेगी।

दस नए कार्यक्रम शुरू
इग्नू ने जुलाइ सत्र में दस नये प्रमुख कार्यक्रम की शुरूआत की है जिनका नामांकन शुरू हो चुकी है। साथ ही अग्निवरों के लिए कौशल-आधरित 5 कार्यक्रमों की भी शुरूआत की गयी है। उन्होंने बताया कि कम नामांकन वाले कार्यक्रमों के लिए केन्द्रीकृत परामर्श की सुविधा मुहैया की जायेगी एवं 43 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के शिक्षण प्रबंधन एवं सहायता सेवा प्रदान करने हेतु अधिकृत की गयी है। उन्होने आगे बताया कि स्वयंप्रभा चैनल माध्यम से 12 भारतीय भाषाओं में लाइव सत्र आयोजित की जा रही है एवं इसके तहत 5000 से अधिक लाइव सत्र आयोजित की जा चुकी है। डॉ। अभिलाष ने अंत में उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र पटना के तहत इनोवेशन क्लब क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नवाचार और उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पर सत्र आयोजित कर रहा है।