PATNA : हथियार से लैश कुछ बदमाशों ने राजधानी में लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। एक कुरियर कंपनी के ऑफिस में घूसकर हथियार के बल पर वहां रखे साढ़े तीन लाख रुपए लूटे और फिर आराम से चलते बने। लूट की ये वारदात कंकड़बाग के जी सेक्टर की है। जहां एसएसएल कुरियर कंपनी की ऑफिस है। वारदात शाम के वक्त की है। उस समय ऑफिस में कैशियर राकेश सिंह था। जो नालंदा जिले का रहने वाला है। राकेश कुछ काम निपटाने में लगा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार ब् अपराधी ऑफिस में घूसे। पिस्टल निकालकर राकेश के उपर तान दिया। फिर उससे आलमिरा की चाभी मांगी। आलमिरा का लॉक खोलकर अपराधियों ने उसमें रखे साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए गए। इसके बाद वारदात को अंजाम दे सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।

- छानबीन कर रही है पुलिस

अचानक हुई इस वारदात से कैशियर पूरी तरह से डर गया था। अपन कंपनी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। फिर कंकड़बाग थाने जाकर पूरी वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने कैशियर के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। प्रकाशोत्सव को लेकर पूरी राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। बावजूद लूट की वारदात हो गई। जिससे पटना पुलिस के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर रही है।