-जल पुरुष ने अफसरों

के साथ किया संवाद

CHAMPARAN: जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न समस्याएं दूर करने के साथ-साथ गैर बराबरी को दूर कर समतामूलक समाज की स्थापना जरूरी है। मोतीझील और धनौती नदी के संरक्षण को लेकर प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम के दूरगामी प्रभाव होंगे। वे बुधवार को बिहार संवाद यात्रा के क्रम में स्थानीय राधाकृष्णन भवन में अधिकारियों के साथ संवाद कर रहे थे।

चार साल तक चलेगी यात्रा

उन्होंने कहा कि यह यात्रा आम लोगों की बेहतरी के लिए शुरू की गई है। यात्रा अगले चार साल तक चलेगी। डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन को स्वीकार करते हुए उनके द्वारा स्थापित आयामों के अनुसरण की प्रतिबद्धता दोहराई।