क्चढ्ढ॥न्क्त्रस्॥न्क्त्रढ्ढस्नस्न/क्कन्ञ्जहृन्: सब्जी का समर्थन मूल्य नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। रविवार की सुबह किसानों ने बिहारशरीफ-पटना मुख्य मार्ग पर खेतों से कद्दू को सड़क पर फेंक दिया और सड़क जाम कर बवाल काटा। किसानों ने बताया कि नूरसराय बाजार में लगने वाले सब्जी मंडी में रोज की तरह प्रखंड के किसान कद्दू और सब्जी बेचने आए पर कोई भी व्यापारी किसानों के कद्दू का लागत मूल्य भी देने में सक्षम नहीं थे। इससे किसान हताश हो गए और गुस्से में आकर कद्दू की कद्दू को बिहार पटना मुख्य मार्ग पर फेंकने लगे। देखते ही देखते करीब तीन सौ मन कद्दू रोड पर जमा हो गया और मार्ग अवरुद्ध हो गया। सड़क जाम की खबर सुनकर बीडीओ रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर, मुखिया रामकृष्ण कुमार पहुंचे और किसानों को समझाकर जेसीवी से रोड पर कद्दू को हटावाया। करीब तीन घंटे बाद पूरी तरह से जाम को हटाया गया। किसान मंटू यादव, राहुल कुमार, योगेन्द्र प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, राजेश कुमार, शिशुपाल कुमार ने नाराजगी जताई।