PATNA: कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार किसानों को पेशेवर प्रशिक्षण देगी। इसके लिए कौशल विकास केंद्रों में कृषि से संबंधित 23 नए पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। मार्च तक सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों को पूरा कर लिया जाएगा। कृषि मंत्री डॉ। प्रेम कुमार ने कहा कि पेशेवर प्रशिक्षण से किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। साथ ही खेती की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। कुशल कामगारों की संख्या बढ़ेगी। प्रशिक्षण के लिए राज्यस्तर पर कृषि विवि सबौर एवं उनके अधीन कृषि विज्ञान केंद्रों, कृषि कालेजों, उद्यान कालेजों एवं सभी जिलों में आत्मा द्वारा प्रशिक्षण केंद्र के रूप में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।