-जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी और जदयू प्रत्याशी के भाई के साथ मारपीट

क्कन्ञ्जहृन्: जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में सोमवार शाम छह बजे तक 53 परसेंट वोट पड़े। 9 कैंडिडेट्स की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। वोटों की गिनती गुरुवार को होगी। सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपीपैट लगाया गया था। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीके सिंह ने बताया कि 24 घंटे मतदान के दौरान पुलिस ने 9 हथियार, 1904.6 लीटर शराब और 1,41,150 रुपए जब्त किए। जबकि मतदान के दौरान दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने के मामलों में सात लोग आरोपित बनाए गए हैं। मतदान से पहले रविवार की रात को जदयू उम्मीदवार मुर्शीद आलम के छोटे भाई और जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी पर हमला किया गया।

कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप

जोकीहाट थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि जाप कैंडिडेट पर हमला जोकीहाट मटियारी मार्ग पर ¨सगारमोहनी पुल के पास रविवार रात में हुआ। जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार गौसुल आजम ने कहा कि दो बाइक सवार आरोपितों ने ओवरटेक कर वाहन रोक दिया। उन्होंने कहा कि तुम जाप उम्मीदवार हो। यह तस्लीमुद्दीन का इलाका है यहां तुम्हारी नहीं चलेगी। उन्होंने विरोध करने पर आरोपितों द्वारा मारपीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया।