न्क्त्रन्: आरा रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेलवे गुमटी के पास मंगलवार की रात दानापुर से आ रही 02296 अप संघमित्रा स्पेशल एक्सप्रेस में अचानक हुई ब्रेक बाइं¨डग से निकली चिंगारी और धुएं को देख यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इस दौरान ट्रेन 14 मिनट तक पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप खड़ी रही.जानकारी के मुताबिक दानापुर से यशवंतपुर जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस आरा स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि पूर्वी गुमटी के समीप ब्रेक बाइं¨डग होने से ब्रेक से चिंगारी निकलने लगी और ब्रेक के समीप स्थित बोगी संख्या एस-06 धुएं से भर गया। रात्रि 8.48 बजे से 9.02 बजे तक ट्रेन वहीं रुकी रही। बाद में ट्रेन में मौजूद आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से ब्रेक बाइं¨डग की खामी को दुरुस्त किया गया, जिसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया।

14 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन

आरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि अप लाइन में आ रही संघमित्रा स्पेशल एक्सप्रेस में ब्रेक बाइं¨डग के कारण ंिचंगारी निकलने से 14 मिनट तक ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन के समीप पूर्वी रेलवे गुमटी पर खड़ी रही। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।