- एनएमसीएच में सप्ताह में छह दिन सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक होगा इलाज

- सामान्य ओपीडी में आने वाले मरीज भी भेजे जाएंगे, पीजी की पढ़ाई में मददगार

PATNA: बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए बिहार का पहला सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) के शिशु रोग विभाग में सोमवार को शुरू किया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ। हीरा लाल महतो एवं अधीक्षक डॉ। विनोद कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया किच् बच्चों के लिए हृदय रोग, हार्मोन से जुड़ी एंडोक्राइनोलाजी बीमारी, फेफड़े और सांस लेने की नली से जुड़ी बीमारी, किडनी रोग, न्यूरोलाजी एवं कुपोषण संबंधित बीमारियों का इस विशेष ओपीडी में इलाज होगा। सभी तरह की जांच की व्यवस्था भी एक सप्ताह के अंदर बगल के हाल में की जाएगी। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की गाइडलाइन द्वारा यह क्लीनिक खोला गया है। इलाज के साथ विभाग के इंटर्न और पीजी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में भी यह मददगार होगा।

पहले दिन रही चहल-पहल

सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप पहली मंजिल पर खुले इस क्लीनिक में पहले दिन शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ। मोहम्मद अतहर अंसारी ने बच्चा मरीजों का इलाज किया। यहां काफी चहल-पहल नजर आई। डॉ। अंसारी ने कहा कि सामान्य ओपीडी में आने वाले गंभीर बीमारियों से जुड़े मरीजों को इस विशेष ओपीडी में भेजा जाएगा। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ। सरोज कुमार, डॉ। रश्मि अग्रवाल, डॉ। सुजीत कुमार, डॉ। अखिलेश कुमार, डॉ। सुशील पाठक, अस्पताल प्रबंधक प्रणय कुमार, समेत अन्य सक्रिय रहे।

ओपीडी का शेड्यूल

दिन : सुपर स्पेशियलिटी : डॉक्टर

सोमवार : कुपोषण क्लीनिक : डॉ। मोहम्मद अतहर अंसारी

मंगलवार : नेफ्रोलॉजी : डॉ। अखिलेश कुमार

बुधवार : एंडोक्रिनोलॉजी : डॉ। सुजीत कुमार

गुरुवार : न्यूरोलॉजी : डॉ। राकेश कुमार

शुक्रवार : पल्मनोलॉजी : डॉ। सरोज कुमार

शनिवार : कार्डियोलॉजी : डॉ। सुशील पाठक