PATNA: बीएसएससी पर्चा लीक मामले में एसआईटी को पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के हजारीबाग स्थित घर से बड़ा सबूत हाथ लगा है। हालांकि पड़ताल में क्या मिला है इसकी जानकारी से एसआइटी अभी बच रही है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिनों में बड़ा खुलासा कर सकती है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम एसआईटी ने घर पर छापेमार कार्रवाई की थी। साथ ही देर रात सुधीर कुमार के पिता राधा प्रसाद से पूछताछ भी हुई है।

मालूम हो कि पिछले दिनों सुधीर कुमार के भांजे आशीष कुमार को एसआईटी ने एक दिन के लिए रिमांड पर लिया था। उस समय आशीष ने कहा था कि परीक्षा से एक सप्ताह पहले नाना राधा प्रसाद ने हजारीबाग स्थित घर में क्वेश्चन पेपर दिया था। इसके बाद से ही एसआईटी ने सुधीर कुमार के पिता को रडार पर लिया था। शनिवार को जब एसआइटी छापा मारने पहुंची तो राधा प्रसाद ने ही घर का दरवाजा खोला था।

- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में खंगाल रही सबूत

सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने सुधीर कुमार के हजारीबाग घर से पेन ड्राइव, हार्डडिस्क, लैपटॉप सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किया है। जिसकी जांच कर रही है।