-मामला आरा के नेहरू नगर निवासी सितारा देवी के बैंक खाते का

PATNA : यह चौंकाने वाली बात है कि जीरो बैलेंस में खोले गए खाते में सिर्फ एक हफ्ते में ब्0 लाख रुपए कैश कैसे जमा हो गया? इससे आयकर विभाग भी हैरान है। यह मामला आरा के नेहरू नगर निवासी सितारा देवी के बैंक खाते का है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम आय स्रोत की पड़ताल में जुटी है कि गृहिणी के बैंक खाते में अचानक ब्0 लाख रुपए कैसे जमा हो गए। बैंक खाता प्रधानमंत्री की जनधन योजना के तहत 'जीरो बैलेंस' से खोला गया है। खाता खुलने के करीब डेढ़ साल तक इसमें खास कैश जमा नहीं हुई थी। लेकिन 8 नवंबर को नोटबंदी के ठीक एक सप्ताह बाद खाते में ब्0 लाख रुपए की कैश राशि जमा कराई गई।

दूध व्यवसाय से आया पैसा

इनकम टैक्स की टीम सितारा देवी और उसके परिवार से पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ सितारा के पति ने आयकर विभाग को बताया कि आरा में गाय और दूध का व्यवसाय है। उसने कभी कमाई के पैसे बैंक में नहीं रखे। लेकिन नोटबंदी के बाद ऐसा करना पड़ा। इनकम टैक्स की टीम अब सितारा और उसके पति से विस्तृत पूछताछ कर रही है। पूछताछ में शामिल एक अफसर ने बताया कि सितारा की जीवनशैली से नहीं लगता है कि इसके पास इतनी बड़ी नकदी होगी। पूरी जांच के बाद ही सच का पता चलेगा।