-यह मॉडल लाइन होटल से अलग, यहां घंटों गाड़ी पार्क करने की व्यवस्था नहीं होगी

PATNA: हाईवे पर कॉफी, स्नैक्स और चाय की व्यवस्था एनएचएआइ करेगा। एनएचएआइ ने बिहार में मार्च तक 4 हाईवे नेस्ट बनाने की योजना पर काम शुरू किया है। बिहार में पहली बार ऐसी व्यवस्था की जा रही है। एनएचएआइ के अधिकारी ने बताया कि फलहाल 4 टोल प्लाजा के पास हाईवे नेस्ट बनेंगे। एनएचएआइ द्वारा तय मानक के आधार पर निर्माण कर एजेंसी को आउटसोर्स किया जाएगा। न्यूनतम तय दर पर एजेंसी द्वारा रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की जाएगी। हाईवे नेस्ट में, वॉशरूम, फ‌र्स्ट एड, ड्राइवरों के बैठने व गाड़ी पार्क करने की व्यवस्था होगी। वैसे यह मॉडल लाइन होटल से थोड़ा भिन्न है क्योंकि यहां खाट या घंटों गाड़ी पार्क करने की व्यवस्था नहीं होगी। एनएचएआइ के अधिकारी ने कहा कि हाईवे नेस्ट के लिए जमीन की समस्या नहीं है। एनएचएआइ के पास जमीन उपलब्ध है। कोशिश है टोल प्लाजा के आसपास ही बने।

इन जगहों पर हाईवे नेस्ट का प्रस्ताव

-एनएच-2 स्थित औरंगाबाद से वाराणसी सेक्शन पर मोहनिया।

-एनएच-83 स्थित जहानाबाद बाईपास के अंतिम छोर पर परसावां गांव में।

-एनएच-31 स्थित पूर्णिया के 384वें किमी।

-एनएच 31 पर नौगछिया में हाईवे नेस्ट।