- दो दवा काउंटर खुलने पर भड़के एनएमसीएच के अधीक्षक

PATNA

: एनएमसीएच में मरीजों को दवा बांटने में मनमानी की जा रही है। सोमवार को मात्र दो काउंटर खुलने पर लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा है। दवा वितरण काउंटर पर मरीजों और परिजनों की लंबी लाइन लगी रही। दवा लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। खड़े लोगों में कई की तबियत बिगड़ने लगी। इसकी सूचना मिलने पर अधीक्षक डॉ। गोपाल कृष्ण कर्मियों पर भड़क गए और हर दिन चार काउंटर खोल कर दवा वितरित करने का आदेश दिया। दवा वितरण काउंटर पर कार्यरत सभी कर्मियों को हाजिरी अधीक्षक कार्यालय में आकर बनाने का निर्देश जारी किया।

सुरक्षाकर्मी भी लापरवाह

दवा वितरण काउंटर के बाहर मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। काउंटर के अंदर काम से अधिक कर्मी नजर आए। एक महिला और एक पुरुष के खुले काउंटर से दवाइयां दी जाती रही। भीड़ को नियंत्रित करने के बजाए सुरक्षा कर्मी दूसरे कार्यों में व्यस्त दिखे। अधीक्षक डॉ। गोपाल कृष्ण ने बताया कि दवा वितरण काउंटर पर छह फार्मासिस्ट कार्यरत हैं। अस्पताल में मरीजों की बढ़ी संख्या को देखते हुए कई सुविधा और व्यवस्था बढ़ाने पर विचार चल रहा है।