PATNA: फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) के डायरेक्टर उमेश कुमार सिन्हा को शुक्रवार को उस समय झटका लगा जब पटना हाईकोर्ट ने एक मामले में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

क्यों मिला है नोटिस

नोटिस जारी करने के पीछे कारण है कि सिन्हा को एक मामले में निचली अदालत में गवाही देनी है। इसके लिए उन्हें हाजिर होना है, लेकिन वे साल भर से उपस्थित नहीं हो रहे हैं। नतीजा यह हो रहा है कि उनके कोर्ट नहीं आने से जेल में बंद अभियुक्तों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब न्यायाधीश आदित्य कुमार त्रिवेदी, दिलीप कुमार की जमानत पर सुनवाई कर रहे थे। पता चला कि मामला एफएसएल निदेशक के कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से अटका है। इस पर कोर्ट ने निदेशक पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कहते हुए पूछा है कि क्यों नहीं सिन्हा के विरुद्ध अवमानना का मुकदमा चलाया जाए? इसके लिए उन्हें ख्ख् फरवरी को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।