- बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशनल बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया

- छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर

PATNA : बुधवार को बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशनल बोर्ड की ओर से फौकनिया परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट जारी करते हुए बोर्ड के एग्जामिनेशन कंट्रोलर एस। हुसैन ने कहा कि इस वर्ष 7फ् प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें मो। राशिद हुसैन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

उन्हें कुल क्ख्00 अंकों की परीक्षा में 897 अंक प्राप्त कर 7ब्.7भ् प्रतिशत अंक अर्जित किया है। उन्होंने समस्तीपुर के मदरसा मादिनातल उलूम राजखंड, शाभू पट्टी से पढ़ाई की है। दूसरे स्थान पर इफ्तिकार अहमद हैं, जिन्होंने 7ब्.म्7 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर रिजवान जबकि चौथे स्थान पर साहिल अनवर रहे।

छात्रों की तुलना में छात्राएं अधिक

कांफ्रेंस के दौरान बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई कि इस बार की परीक्षा में छात्रों की संख्या फ्08भ्9 थी जबकि छात्राओं की संख्या भ्फ्88क् थी। कुल 8ब्7ब्0 छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से भ्.ब्ब् प्रतिशत छात्र को प्रथम श्रेणी, 8.फ्म् प्रतिशत छात्राओं को प्रथम श्रेणी प्राप्त हुआ है।

दूसरे स्थान पर छात्रों का प्रतिशत ख्0.ख्ब् प्रतिशत जबकि छात्राओं का ब्क्.फ्म् प्रतिशत है। तीसरे स्थान पर छात्रों का प्रतिशत क्.भ्भ् प्रतिशत जबकि छात्राओं का प्रतिशत ख्.म्7 प्रतिशत है। कुल मिलाकर रिजल्ट में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है।