PATNA: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 31 जुलाई को गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद पश्चिमी लेन पर वाहनों का परिचालन आरंभ हो जाएगा। दिल्ली से वीडियो कांफ्रें¨सग से होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस आशय की जानकारी मंगलवार को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी।

सेतु की डिजाइन लाइफ सौ वर्ष की

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि जुलाई 2017 में पश्चिमी लेन के पुनरुद्धार का काम आरंभ हुआ था। बरसात के बाद पूर्वी लेन के जीर्णेाद्धार का काम आरंभ होगा। दोनों छोर के जीर्णोद्धार की योजना 1742.01 करोड़ है। इस पुल की डिजायन लाइफ एक सौ वर्ष की है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि गांधी सेतु के चारों लेन के जीर्णोद्धार पर 66,360 मीट्रिक टन लोहे का उपयोग किया जाना है। पूर्वी लेन के लिए आधे से अधिक स्टील का क्रय हो चुका है। अठारह महीने में पूर्वी लेन के जीर्णोद्धार का काम भी पूरा हो जाएगा।