- सरकार ने चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए बजट में किया प्रावधान

PATNA: चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को गुरुपर्व की तरह ऐतिहासिक बनाया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों की ब्रांडिंग करने का निर्णय लिया है। पर्यटन विभाग के बजट में सरकार ने समारोह को ऐतिहासिक बनाने की बात कही है। बिहार में महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों पर शिलापट्ट लगाई जाएगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए मेन रोड पर साइनेज बनेगा, चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को ब्रोशर, बुकलेट और अन्य माध्यमों से ब्रांडिंग करेगी।

विरासत को किया जाएगा संरक्षित

सत्याग्रह के दौरान गांधी जिन-जिन गांवों में गए वहां विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने की कवायद शुरू हो चुकी है। गांधी के कदमों के निशान तलाश कर सभी जगह कार्यक्रम होंगे और संसाधन भी उपलब्ध करवाने की योजना है। गांधी से जुड़े विरासत को संरक्षित किया जाएगा। पर्यटन विभाग को वर्ष भर अन्य राज्यों में सम्मेलन और संगोष्ठी आदि का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। दुनियाभर के गांधीवादियों को चंपारण में जुटाने की तैयारी चल रही है।