पटना (ब्यूरो)।राजधानी के मीठापुर स्थित गौड़ीय मठ मंदिर द्वारा राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को आयोजित राम कथा, विशाल भंडारा एवं सम्पूर्ण मंदिर में 51 हजार घी के दीपों की देव दीपावली मनाने की तैयारी अंतिम चरण पर है.21 जनवरी को भी सम्पूर्ण मंदिर आकर्षक रंगोली और घी के दीपक से सजेगा।
इसको लेकर मंदिर में भक्तों द्वारा बाती और घी एवं भंडारे के लिए सामग्री इत्यादि समर्पित की है.कार्यक्रम को लेकर मंदिर के सेवकों में काफी उत्साह है। कृष्ण भक्तों को भी इस विशेष दिन का बेसब्री से इंतजार है.गौड़ीय मठ मंदिर के अध्यक्ष श्रीपाद भक्ति रस सार महाराज नें बताया कि यह ऐतिहासिक दिन है। अपार हर्ष और उत्सव का दिन है। अत: इस क्षण को महत्वपूर्ण बनाने की तैयारी में गौड़ीय मठ के हजारों भक्त जुटे हैं मंदिर को सजाने के लिए फूलों का आर्डर कर दिया गया है करीब 10 हजार भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। जिसकी पूरी व्यवस्था हो चुकी है सुबह 9 से 11 बजे श्री राम जी की रूप गुण लीला इत्यादि का गुणगान कीर्तन चलेगा। सुबह 11 से 12 बजे तक ठाकुर जी का महा अभिषेक, 56 भोग निवेदन, सुन्दर श्रंगार इत्यादि का कार्यक्रम चलेगा। सुबह 11 से 12 बजे तक अयोध्या में राम जी के अवतरण का प्रकरण सुनाया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे के शुभ मुहूर्त पर महाआरती होगी। फिर दोपहर 2 से 4 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। शाम 6 बजे से भक्त गण 51 हजार दीप प्रज्वलित करेंगे। 05 क्विंटल देसी सुगंधित फूलों का आर्डर किया गया है। जिससे सम्पूर्ण मंदिर को सजाया जाएगा।