-पा¨सग आउट परेड की पूर्व संध्या पर हुआ कार्यक्रम

-मुख्य समारोह में 22 जेंटलमैन कैडेट्स बनेंगे सैन्य अधिकारी

GAYA: ऑफिसर्स ट्रे¨नग अकादमी, गया के हर्षव‌र्द्धन स्टेडियम में शुक्रवार को 18 वीं पा¨सग आउट परेड की पूर्व संध्या पर जांबाजों ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों को तीन घुड़सवार जेंटलमैन कैडेट्स ने स्टैं¨डग सैल्यूट देकर की। मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले के दौरान सैन्य अधिकारियों और जेंटलमैन कैडेट्स ने माइक्रोलाइट डिसप्ले, एक्विेशन शो, फिजिकल ट्रे¨नग डिसप्ले के तहत असाधारण सैन्य कौशल व साहसिक कारनामे दिखाए। वहीं, सैन्य बैंड दल ने नौ तरह की धुनों का वादन कर मंत्रमुग्ध कर दिया।

आज 22 जेंटलमैन बनेंगे सैन्य अधिकारी

कोरोना संक्रमण के कारण इस बार मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले के दौरान स्काई डाइ¨वग व मोटरसाइकिल शो का आयोजन नहीं किया गया। शनिवार को होने वाली 18वीं पा¨सग आउट परेड में पाइपिंग सेरेमनी के बाद ओटीए सेना को 22 सैन्य अधिकारी सौंपेगी। ये सभी स्पेशल इंट्री स्कीम के तहत अधिकारी के रूप में चयनित सेना के जवान हैं। यहां एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त टेक्निकल इंट्री स्कीम के तहत चयनित होने वाले 90 अन्य कैडेट्स कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुणे सहित अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में ही कमीशन प्राप्त करेंगे।