लव मैरेज को गलत मानते हैं

सोसायटी का डर और अपनी इज्जत को बनाए रखने के लिए आज भी कई लोग लव मैरेज को गलत मानते हैं। लव मैरेज के खिलाफ ऐसे लोग अपने बच्चों की जिंदगी लेने से भी नहीं हिचकते हैं। शायद यही कारण है कि स्टेट में ऑनर किलिंग के केसेज बढ़ते जा रहे हैं।

सताता ऑनर किलिंग का डर

थानों में ऑनर किलिंग के मामले दर्ज हो या ना हो, पर वीमेन हेल्प लाइन में हर महीने 10 से ऊपर लव मैरेज के बाद होने वाली परेशानी के मामले दर्ज होते हैं। हेल्प लाइन के अनुसार लगभग 90 परसेंट बयानों में गल्र्स ऑनर किलिंग का डर बताती हैं। वे हेल्प लाइन से अपनी सिक्योरिटी चाहती हैं। इस संबंध में वीमेन हेल्प लाइन की प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रमिला कुमारी ने बताया कि लड़कियां लव मैरेज तो कर लेती हैं, पर अपनी जिंदगी डर-डर के बिताती हैं। शादी के बाद उन्हें हमेशा ऑनर किलिंग का डर सताता है।

लड़की वाले एक्सेप्ट नहीं करते

लव मैरेज के बाद दोनों पक्षों के बीच थोड़ा-बहुत मतभेद भी होता है, पर कुछ दिनों के बाद लड़के वाले उसे भाग्य का फैसला मानकर एक्सेप्ट कर लेते हैं और लड़की वाले मानते ही नहीं। ऐसा अक्सर केस में देखा जाता है। हेल्प लाइन से मिली जानकारी के अनुसार जब भी केस की  काउंसिलिंग के लिए दोनों पक्षों को बुलाया जाता है, तो लड़के वाले काउंसिलिंग के बाद रिलेशन को एक्सेप्ट कर लेते हैं, पर लड़की वाले नहीं मानते। प्रमिला कुमारी बताती हैं कि अगर गाहे-बगाहे लड़की वालों को जबरदस्ती एक्सेप्ट करना भी पड़ता है, तो वे उससे अपना कांटैक्ट ही खत्म कर लेते हैं।

सोच-समझकर करें प्यार

- प्यार और लव मैरेज करने से पहले फैमिली के बारे में अच्छी तरह से सोच लें।

- आपका एक डिसीजन आपकी फैमिली पर बुरा असर डाल सकता है, इसलिए सिचुएशन देखकर फैसला करें।

- अगर किसी से प्यार हो गया और शादी करनी है, तो फैमिली की रजामंदी जरूर लें।

- कभी-कभी आपका डिसीजन गलत भी हो सकता है, इसलिए हर एक कदम फूंक-फूंक कर उठाएं।

लव मैरेज करने से पहले ध्यान रखें

1. फैमिली बैकग्राउंड : अक्सर देखा जाता है कि लव मैनेज सक्सेस नहीं हो पाता है। इस कारण प्यार के बाद शादी करने से पहले लड़के के फैमिली बैकग्राउंड को परख लें, क्योकि शादी बाद सोशल सहित कई रिस्पांसिब्लिटी बढ़ जाएगी।

2. अंडरस्टैंडिंग : प्यार करना अगल है और आपसी अंडरस्टैंडिंग अलग। दो विपरीत लोगों के बीच प्यार हो सकता है, पर आपसी अंडरस्टैंडिंग के लिए एक-दूसरे पर विश्वास करना बहुत जरूरी है। एक दूसरों की बातें एक्सेप्ट करनी होती है। प्यार में झुकना पड़ता है। शादी करने से पहले अपने हमसफर में इन चीजों को जरूर ढूढ़ें।

3. फाइनेंशियल सपोर्ट : प्यार करने के बाद और शादी के पहले यह जरूर देख लें कि आप दोनों के अलावा भी कहीं से फाइनेंशियल सपोर्ट है या नहीं। क्योंकि शादी के बाद अगर फैमिली वाले साथ नहंी देंगे, तो फिर आप क्या करेंगे। फाइनेंशियल सपोर्ट के अभाव के कारण भी कई लव मैरेज शुरू होते ही खत्म हो जाते हैं।

4. जमीनी हकीकत : अक्सर देखा जाता है कि लव मैरेज में इमोशन का अधिक दबाव रहता है। प्यार करने के बाद बस शादी की धुन सवार हो जाती है और ऐसे में जमीनी हकीकत पर ध्यान नहीं जाता। शादी के बाद कहां रहेंगे, क्या करेंगे। इस जमीनी हकीकत को समझ कर ही आगे बढऩा चाहिए। ऐसा ना हो कि लव मैरेज कर लिया और फिर दर-दर भटकने लगें।

5. कॅरियर प्रॉयोरिटी : कई बार प्यार का बुखार टीन एज में ही लग जाता है। ऐसे में पढ़ाई-लिखाई और कॅरियर सेकेण्ड्री बन जाता है। ऐसा बिलकुल ही नहीं करना चाहिए। सोशिलॉजिस्ट प्रो। रेणू रंजन कहती हैं कि टीन एज का प्यार तभी सफल होगा, जब उस प्यार को टाइम मिलेगा। अगर प्यार हो भी गया, तो उसे कॅरियर बनाने तक छोड़ देना चाहिए, क्योंकि पहले कॅरियर देखें, फिर शादी के बारे में सोचें।

पिछले छह महीने में आए ऑनर किलिंग के मामले

मंथ       अन्य मामले      सिर्फ ऑनर किलिंग के मामले

जून      -     18            -    15

मई       -    16             -   13

अप्रैल    -    14             -  12

मार्च      -   10              -  9

फरवरी    -   20             -  15

जनवरी    -   15              -  12

rinku.kumari@inext.co.in