पटना ब्‍यूरो। कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 का शानदार आगाज पटना के खेमनीचक कछुआरा स्थित श्रीकृष्णा स्टेडियम में हुआ। पहले दिन खेले गए मुकाबले में बीबीआईटी थंडरबोल्ट और मानव रचना लायंस ने जीत हासिल की। बीबीआईटी थंडरबोल्ट ने बद्दी फाइटर्स को चार विकेट से जबकि मानव रचना लायंस ने ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स को 183 रन से पराजित किया।
इससे पहले रंगारंग समारोह में प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना की उप मेयर रेशमी चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद सह सदस्य, पटना नगर निगम सशक्त समिति आशीष सिन्हा, वार्ड पार्षद सह सदस्य, पटना नगर निगम सशक्त समिति इंद्रदीप चंद्रवंशी, फिजियो डॉ कुंदन कुमार, वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के डॉ रौनित नारायण, वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, शिक्षा विद् अश्विनी शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गुब्बारा उड़ा कर किया। अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा ने बुके व स्मृति चिह्न देकर किया। धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने किया। मंच का संचालन कमेंटेटर मृत्युंजय झा ने किया।
पहले मैंच में बद्दी फाइटर्स ने 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 82 रन बनाये। जवाब में बीबीआईटी थंडरबोल्ट की टीम 17.2 ओवर में 6 विकेट पर 83 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आशीष गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं दूसरे मैच में मानव रचना लायंस ने हिमांशु के शानदार 102 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 230 रन बनाये। जवाब में रोहित की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स की टीम 17.2 ओवर में 47 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित ने 10 रन देकर चार विकेट चटकाये। शतकीय पारी खेलने वाले हिमांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच

बद्दी फाइटर्स : 18.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट शहरयार नफीस बाबू 12, सार्थक कुमार 25,विवेक कुमार 12, अतिरिक्त 19,शाश्वत ारज 3/17,प्रतीक सिन्हा 3/12, सरफराज आलम 1/17, आशीष गुप्ता 3/18

बीबीआईटी थंडरबोल्ट : 17.2 ओवर में 6 विकेट पर 83 रन, आशीष गुप्ता 45,शाश्वत राज नाबाद 15, अतिरिक्त 16, श्रवण कुमार 1/10, शहरयार नफीस बाबू 1/11,अश्विनी राज 2/11, पवास मृणाल 2/11

दूसरा मैच
मानव रचना लायंस : 20 ओवर में सात विकेट पर 230 रन, हिमांशु 102, आदित्य राज 55, प्रियांशु 19, अतिरिक्त 32, उत्कर्ष 2/42,उज्ज्वल 2/37,हर्ष 1/53, सत्यम 1/44, रन आउट-1
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स : 17.2 ओवर में 47 रन पर ऑल आउट राजवीर 15, अतिरिक्त 24, रोहित 4/10, हिमांशु 2/7, केशव 1/2, दिव्यांश 1/6, रन आउट 2

31 मार्च का शेड्यूल
जीएनआईओटी बनाम एसकेएम बांबर्स (सुबह 7.30 बजे)
जेआईएस जाबांज बनाम लॉयड चैंजर्स (सुबह 10 बजे से)