HAZIPUR/PATNA: बंगलुरु में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटक निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट हैक कर हाजीपुर में ई-टिकट बेचने का भंडाफोड़ हुआ है। 50 परसेंट टिकट हैक होने की बात सामने आई है। बताया गया कि लालगंज में आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एक अवैध ई-टिकट कारोबारी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में यह बात सामने आयी है। इसके बाद आरपीएफ के अफसरों ने गहन जांच शुरू की। आइआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर बंगलुरू से ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही टीम वहां जाएगी।

क्या है हाजीपुर-बंगलुरु कनेक्शन

आरपीएफ इंस्पेक्टर राणा ने बताया कि गिरफ्तार उत्तम से पूछताछ में अवैध रूप से ई-टिकट का कारोबार करने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। उसके गांव के पास का एक लड़का इससे जुड़ा है और बंगलुरू में करता है। लालगंज के मैदा टोली के अरुण कुमार का पुत्र पंकज कुमार बंगलुरू में अपने साथी गुलाम मुस्तफा के साथ प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का यूज कर आइआरसीटीसी की वेबसाइट से 50 परसेंट तत्काल ई-टिकट हैक कर रेलवे टिकट की कालाबाजारी करता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि पंकज एवं गुलाम मुस्तफा के बंगलुरु में रहकर उत्तम की सहायता करने का प्रमाण जांच के दौरान मिले हैं।