-बाल-बाल बचे एडीजी समेत बीएसएफ के कई अधिकारी

न्क्त्रन्हृद्दन्क्चन्ष्ठ/क्कन्ञ्जहृन्: दानापुर से औरंगाबाद के लिए बुधवार को बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से निकले सीआरपीएफ के एडीजी कुलदीप सिंह, आइजी चारू सिन्हा, डीआइजी एसएच मल्ल, कमांडेंट एसके ¨लडा एवं अनिल विष्ट बाल-बाल बच गए। दानापुर से हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के बाद जैसे ही अरवल जिले की सीमा में पहुंचा कि उसका पहला इंजन फेल हो गया। दूसरे इंजन में आग लगने की संभावना उत्पन्न हो गई। तकनीकी खराबी के बाद हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने में परेशानी होने लगी। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उपहारा थाना के सहरसा गांव के बाहर उसकी आपात लैं¨डग कराई।

सड़क मार्ग से गए अधिकारी

सभी अधिकारी पटना से देव प्रखंड के नक्सल प्रभावित ढिबरा थाना के भलुआही सीआरपीएफ कैंप का निरीक्षण करने निकले थे। हेलीकॉप्टर की लैं¨डग होते ही ग्रामीण दौड़ पड़े। सूचना पर उपहारा थाना पुलिस पहुंची और हेलीकॉप्टर को सुरक्षा के घेरे में लिया। एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर के पास सीआरपीएफ, एसएसबी एवं एसटीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। सभी अधिकारी वाहन से मदनपुर सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। अधिकारियों के द्वारा हेलीकॉप्टर में आई खराबी की सूचना पटना मुख्यालय को दी गई है। पटना से दूसरे हेलीकॉप्टर से पहुंचे इंजीनियर उसे बना रहे हैं। सीआरपीएफ के अधिकारी सड़क मार्ग से गया के लिए रवाना हुए।