-किराना दुकानों में भी आटा, मैदा, सूजी, खाद्य तेलों की बढ़ी मांग

-रंग-गुलाल, पिचकारी, इत्र सहित सजावटी आइटमों की हुई खरीदारी

PATNA : होली का बाजार वैसे तो करीब एक हफ्ते से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर सड़क किनारे तक सजा हुआ है, लेकिन शनिवार को फुटपाथी बाजार में विशेष रौनक नजर आई। शहर के खरीदारों की भीड़ इस बाजार में जमकर दिखी। फुटपाथ पर सजे रंग-गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, टोपियां, इत्र और विभिन्न तरह के सजावटी आइटमों की खरीदारी हुई। वहीं किराना दुकानों में आटा, मैदा सूजी, खाद्य तेल, चीनी, गुड़, मेवा आदि की सर्वाधिक खरीदारी हुई। साथ ही फल बाजार में भी चहल-पहल रही।

बाजार हुआ रंगीन

फुटपाथी बाजार में पिचकारी, रंग-गुलाल, मुखौटा, टोपियों की खूब मांग रही। खिलौनेनुमा पिचकारियों को बच्चे अधिक पसंद कर रहे हैं। बोरिंग रोड, स्टेशन रोड, बेली रोड, कंकड़बाग सहित सभी मोहल्ले की सड़कों के किनारे बाजार सजा हुआ है। हर दस मिनट में कोई न कोई ग्राहक आ जाता है। गुलाबी और हरा रंग अधिक बिक रहा है। डब्बा के खरीदार 50 फीसद ग्राहक हैं जबकि शेष पुडि़या खरीद रहे हैं। पुडि़या की कीमत पांच और दस रुपए है जबकि डब्बा 60 से 80 रुपए में बिक रहा है। पिचकारियों की कीमत 25 से 300 रुपए के बीच है। टोपियां और मुखौटा 25 से 40 रुपए में बिक रहे हैं।