PATNA : बिहटा थानांतर्गत तारानगर सिकरिया गांव के एक पक्के मकान में विस्फोट होने से जहां एक-एक ईट बिखरकर रह गई वहीं आसपास के कई मकान दहल उठे। घटना में एक युवक जख्मी हुआ। जिसे हिरासत में लेते हुए पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई है। हादसे के पीछे स्थानीय नागरिक बम बनाने को कारण बता रहे हैं वहीं पुलिस इसे पटाखे के अवैध कारोबार से जोड़कर देख रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी नहीं की गई थी। घायल युवक की पहचान पुलिस ने मकान मालिक के दामाद के रूप में किया है और उसका मानना है कि घर में पटाखा बनाने का कार्य चल रहा था। घर में रखे बारूद की वजह से हादसा हुआ। फिलहाल, हादसे के पीछे के कारणों की जांच चल रही है। मौके पर बम निरोधी टीम और फायर ब्रिगेड की गाडि़यां पहुंचीं। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि हादसाग्रस्त मकान में एक युवक द्वारा बम बनाया जा रहा था और इसी बीच एक बम ब्लास्ट हो गया। मौके से भारी मात्रा में पुलिस के हाथ जिंदा बम लगे।

धमाके में हिली मकानों की नींव

पुलिस की प्राथमिक जांच में तारागांव सिकरिया में मोहमद प्याजू के घर में एक युवक बम बना रहा था। उसी दौरान ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि न सिर्फ मोहमद प्याजू के पक्के मकान सहित आसपास के कई घरों की नींव दहल उठीं। बम बना रहा युवक भी बुरी तरह से जख्मी हुआ। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने युवक की पहचान मोहमद पप्पू के रूप में की है। बम ब्लास्ट की इस घटना के बाद हैरत में पड़ चुकी पुलिस अपनी जांच में यह भी खंगालने की कोशिश कर रही है कि मोहम्मद पप्पू का किसी आतंकी संगठन से जुड़ाव तो नहीं है। आखिर वह बड़ी मात्रा में यह बम किसके लिए बना रहा था। पुलिस फिलहाल हादसे की जांच में जुटी है।