PATNA: नीट परीक्षा को रद्द किये जाने और इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग एक बार फिर से आइसा ने उठाई है। शनिवार को आइसा की ओर से कारगिल चौक, गांधी मैदान पर सीबीएसई चेयरमैन का पुतला दहन किया गया। साथ ही नई सिरे से कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की मांग की गई। पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सह सचिव आकाश कश्यप ने कहा कि पुतला दहन कर केंद्र सरकार को चेतावनी देने की कोशिश की गई है कि मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों को अगर जल्द से जल्द न्याय नहीं मिलेगा तो आइसा सरकार के खिलाफ छात्र के साथ मिलकर सड़क पर आक्रामक लड़ाई लड़ेगा।

मेधावी हो रहे हैं प्रभावित

राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रामजी यादव ने कहा कि छात्र दिन-रात मेहनत करने के बाद परीक्षा देते है और शिक्षा माफिया सरकार के नाक के नीचे से प्रश्न पत्र लीक कर देते है जिससे मेधावी, ग़रीब छात्र प्रभावित हो रहे हैं और पैसे वाले फर्जी डिग्री लेकर डॉक्टर बन जाते है। प्रदर्शन में अजय यादव, विकास यादव, रिंचु, चन्दन, राहुल, सचिन, सुधाकर, राहीद अंजुम, राहुल सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।