- आइजीआइएमएस के फार्मेट में पूछे गए हैं उटपटांग सवाल

- क्या आप शादीशुदा हैं? या वर्जिन? एक पत्‍‌नी है या एक से ज्यादा?

क्कन्ञ्जहृन् : इंदिरागांधी आयुर्विज्ञान संस्थान अजब-गजब सवालों को लेकर चर्चा में है। डॉक्टर और अन्य स्टाफ से ऐसे सवाल किए जा रहे हैं जो सवाल खड़ा कर रहे हैं। पुरुषों के साथ महिलाएं भी ऐसे सवालों पर शर्म कर रही हैं क्योंकि से सवाल उनकी निजता संबंधी से जुड़े हुए हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद निदेशक ने ऐसे सवालों को हटाने का निर्देश दिया है।

- ऐसे हैं संस्थान के सवाल

- कर्मचारियों एवं अधिकारियों को वैवाहिक स्थिति संबंधित एक घोषणापत्र भरना है।

- पूछा गया हैं कि 'आप बैचलर हैं', 'आप विडो हैं' या 'आप वर्जिन हैं'।

- घोषणा भी करनी है कि 'मैं शादीशुदा हूं और मेरी एक पत्‍‌नी है'।

- दूसरे कॉलम में बताना है कि 'मेरी एक से ज्यादा पत्‍ि‌नयां नहीं हैं'।

- वैवाहिक स्थिति से जुड़े प्रश्न भले ही वैधानिक दायरे में हों पर यह प्रश्न कि 'आप वर्जिन हैं'।

- विशेष बता रहे निजता उलंघन का मामला

एक्सपर्ट का कहना है कि ये निजता के उल्लंघन का मामला है। विशेषज्ञों के अनुसार यह मानवाधिकार के उल्लंघन का भी मामला है।

मानवाधिकार और निजता को लेकर कभी भी कोई सवाल नहीं किए जाने चाहिए।

- डॉ सुनील कुमार सिंह, सदस्य शासकीय निकाय, आईजीआईएमएस

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार ही संस्थान में नियुक्ति के दौरान घोषणा पत्र भरवाने का प्रावधान किया गया है। अगर कोई कर्मचारी इस पर आपत्ति दर्ज कराता है तो उसकी शिकायत पर अस्पताल प्रशासन विचार कर सकता है।

- डॉ। मनीष मंडल, चिकित्सा अधीक्षक