PATNA: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू का फ्0वां कंवोकेशन आज विद्यापति भवन में आयोजित किया गया है। पटना रीजनल सेंटर, इग्नू की ओर से आयोजित समारोह में करीब नौ हजार से अधिक छात्र इसमें डिग्री प्राप्त करने के लिए योग्य हैं। हालांकि करीब म्भ्0 छात्रों ने व्यक्तिगत तौर पर डिग्री प्राप्त करने के लिए सूचना दी है। इस अवसर पर वेबकास्ट के माध्यम से इग्नू के सभी सेंटर की गतिविधियों को एक साथ देखा जा सकेगा। इस मौके पर भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी में स्टेट मिनिस्टर डॉ महेंद्र नाथ पांडे चीफ गेस्ट होंगे जबकि मगध यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। कमर अहसन गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। यह जानकारी रीजनल डायरेक्टर डॉ कसीमुद्दीन हैदर ने दी। जानकारी हो कि इग्यू के पटना रीजनल सेंटर में करीब ख्ब्,000 छात्र प्रति वर्ष इनरॉलमेंट के लिए आते हैं। रीजनल सेंटर के अंतर्गत ब्ख् लर्निग सेंटर का सर्पोट भी है। इसके माध्यम से क्वालिटी एजुकेशन को सुनिश्चित करने में सहायता मिल रही है।